किशनगंज :निर्माणाधीन सड़क ध्वस्त,आवाजाही में राहगीरों को परेशानी

SHARE:

टेढ़ागाछ(किशनगंज) विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हानियाँ पंचायत स्थित घनिफुलसरा चैनपुर रोड से बिहार टोला चैनपुर तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क ध्वस्त हो गयी है।जिससे अवाम को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि यह सड़क देवरी,दुर्गापुर,आमगाछी, बलदान्ति सहित अन्य गांव के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है।जब यह सड़क कच्ची थी तब भी लोग इस पर चलते थे और आज भी चल रहे हैं।जब पक्की सड़क के लिए कार्य शुरू नहीं हुआ था, तब लोगों इस पर चलना मजबूरी थी,लेकिन आज भी उसी तरह से इस सड़क होकर रोज सैकड़ों लोग आना जाना कर रहें हैं।

लेकिन सरकार द्वारा चल रहे लाखों की योजना से अवाम को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।विगत महीनों में बाढ़ आने से चैनपुर के नजदीक सड़क ध्वस्त हो गयी थी।जो आज तक जलाशय में तब्दील है। आज भी इस होकर आने जाने पर लोग विवश हैं।गौरतलब है कि निर्माणाधीन सड़क के ध्वस्त होने के महीनों बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत विगत 2020 से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू की गई है।

इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने का समय जुलाई 2021थी।लेकिन अभी पिच का कार्य भी नहीं हुआ है।यह सड़क संवेदक व विभागीय लापरवाही के कारण दम तोड़ती दिख रही है।स्थानीय लोगों ने सड़क कटिंग के स्थल पर डायवर्सन बनवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई