किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने बंगाल से शराब पीकर लौट रहे दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बंगाल के काशीबाड़ी से शराब पीकर शहर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने पुर्णिया जिले के चैनपुर अनगढ़ निवासी रंजीत कुमार पिता सिकड़ी लाल और बीरपुर अनगढ़ निवासी लव कुमार पिता कोकुआ बांतर का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया।
जांच में आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Post Views: 116