स्थानीय लोगो ने युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अप तिनसुकिया एक्सप्रेस में सफर कर रहा एक यात्री बदमाशों का शिकार हो गया। बदमाशों के द्वारा मोबाइल छीनने के क्रम में वह चलती ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रूईधासा ओवरब्रिज के निकट घायल पड़ा देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छपरा जिले के गौहर बसंत गांव निवासी दुर्गेश कुमार पिता विरेन्द्र पांडे गुवाहाटी कानपुर एक्सप्रेस के रसोई यान में काम करता था। विगत दिनों वह छुट्टियों में घर गया था। जहां से वह तिनसुकिया एक्सप्रेस से एनजेपी वापस लौट रहा था। सफर के दौरान गर्मी से निजात पाने के लिए वह ट्रेन की गेट पर बैठ गया और मोबाइल पर बात करने लगा।
रविवार दोपहर किशनगंज रेलवेस्टेशन पहुंचने से पूर्व ट्रेन की गति धीमी हो गई थी। इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे घात लगाए बैठे एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसका हाथ पकड़कर ट्रेन से नीचे खींच लिया। हालांकि बदमाश की कोशिश नाकाम रही। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पड़ोस के झोंपड़पट्टी में घुसकर गायब हो गया। लेकिन चलती ट्रेन से गिरने के कारण दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया।