Kishanganj:फरीमगौड़ा के नजदीक एनएच 27 सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील , वाहन चालक हो रहे है दुर्घटना के शिकार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्रीय उच्च पथ 27 पर किशनगंज स्थित फरीमगौड़ा के नजदीक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है ।बता दे की करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बीस से पच्चीस बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसकी वजह से आए दिन छोटे वाहन पलट जाते है और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। एनएचएआई के अधिकारी कुभकर्णी निंद्रा में सोए हुए है जिससे वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ रहा है ।

बता दे की एनएचएआई के द्वारा फ्लाई ओवर का निर्माण करवाया जा रहा है जिस वजह से एक ही लेन में वाहनों का परिचालन हो रहा है जो की वाहन चालकों के लिए और भी परेशानी का सबब बन चुका है।एक ही लेन में परिचालन होने से लगातार वाहन चालकों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है । पेट्रोल पंप के नजदीक से बंगाल सीमा तक करीब दो सौ मीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे यहां पर छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है ।

स्थानीय लोगो के मुताबिक तीन महीने पूर्व ही एनएचएआई द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया था और रख रखाव की जवाबदेही विभाग पर ही है बावजूद इसके सड़क को ठीक करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।स्थानीय लोगो ने जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने की मांग की है। वही विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।जरूरत है इस सड़क को अविलंब ठीक किए जाने की ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई