गणेश महोत्सव को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, चौक चौराहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गणेश उत्सव के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। विशेष कर पूजा पंडालों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके साथ ही बंगाल सीमा से सटे चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एमजीएम रोड स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया। बंगाल की दिशा से आ रही वाहनों की गहन तलाशी ली गई। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया।

गणेश महोत्सव को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, चौक चौराहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था