कटिहार/ रितेश रंजन
पुलिस कर रही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बिहार के कटिहार में दो पक्षो के बीच भूमि विवाद पर एक पक्ष के लोगो ने युवा किसान अमित यादव को खलिहान ले जाकर गोलियों से छलनी कर डाला
वारदात अहले सुबह की बतायी जाती है । गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गयी ।मौके पर पहुंचे एक पक्ष के परिजनों को खेत मे पड़ा मृतक युवा किसान अमित का शव देख स्थानीय लोगों और परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ।

मृतक किसान की पीड़ित पत्नी गौरी देवी ने बताया कि पड़ोसी बिट्टू बॉस और उसके परिजनों ने मिलकर उसके पति को मार डाला साथ ही कहा कि घर से बुलाकर ले गए थे हत्यारे. ।

गौरी ने बताया कि पूर्व से ही खेत को आरोपियों ने कब्जा कर रखा था कई बार अर्धनग्न कर उसकी पिटाई तक की गई ।गौरी ने बताया कि पुलिस महकमे में शिकायत दर्ज करवाई गई थी ।पूरे मामले पर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।पीड़ित पत्नी की चीत्कार से सभी गमगीन है ।

























