झारखंड : बच्चो ने मांगी रोटी तो कुत्ते से कटवाया

SHARE:

झारखंड /सोहन सिंह

धनबाद के सरायढेला में अमानवीय घटना सामने आई है जहां दो बच्चो द्वारा रोटी मांगने पर कुत्ते से कटवा दिया गया ।

जानकारी के मुताबिक पेट की खातिर गुलगुलिया परिवार के दो बच्चे भूख मिटाने के लिए घर-घर खाना मांग रहे थे।

दोनों बच्चे खाना मांगते मांगते एक बंगले के सामने गए जहा खाना मांगने की आवाज लगाने पर बंगले के मालिक ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते के अचानक हमले से दोनों बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। दोनों बच्चो को अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है ।घटना के बाद स्थानीय लोगो में नाराजगी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई