किशनगंज /विजय कुमार साह
भारत नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर कैम्प के एसएसबी जवानों द्वारा कार्रवाई करते हुए खैनी,चीनी,तेल के साथ दो तस्करी के आरोपी को पकड़ा गया है।टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित कम्पनी मुख्यालय माफीटोला के फतेहपुर बीओपी एफ कम्पनी के बीओपी कमांडर सब इन्सपेक्टर गुरुपादा दास के दिशा निर्देश पर ए एस आई मिठाई लाल गुप्ता एवं अन्य सात जवानों द्वारा पिलर संख्या 150/03 के पास सोमवार की सुबह सात बजकर बीस मिनट पर चार बोरी खैनी।
दो बोरी चीनी,दो टिन सरसो तेल लेकर सीमा पार करने की फिराक मे थे तभी गस्ती कर रहे जवानों द्वारा आरोपियो पर नजर पड़ी और जवानों द्वारा पकड़ लिया गया। जानकारी देते हुए कम्पनी बीओपी कमांडर गुरुपादा दास ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है एसएसबी द्वारा तस्करी की सभी घटनाओ को रोकने के लिये दिन रात चौकसी की जा रही है।