देश :24 घंटे में 34,956 नए कोरोना के मिले मरीज 687 की मौत

SHARE:

देश/डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची । स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले24घंटे में सर्वाधिक34,956नए मामले सामने आए और687मौतें हुईं।

कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 10,03,832 हो गई है । जिसमें3,42,473 सक्रिय मामले, 6,35,757 ठीक हो चुके है ।बीमारी से अभी तक 25,602 की मौत हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई