किशनगंज /सागर चन्द्रा
जमीनी विवाद के निपटारे के लिए टाउन थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित जनता दरबार मे बड़ी संख्या में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे। इस दौरान जमीनी विवाद से सम्बंधित सात मामले सामने आये। जिसमें से दो मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया।
जबकि अन्य मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी गई। इस मौके पर राजस्व अधिकारी पीयूष मिश्रा, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक गंगा राम टुडू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि जमीनी विवाद के निपटारे के लिए डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर जिले के सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है।
Post Views: 149