किशनगंज /प्रतिनिधि
दुर्गापुर बंगामा पंचायत के हाड़ीभाषा गांव में लगभग सात लाख की राशि से तेरहवें वित्त आयोग, जिला परिषद शीर्ष द्वारा, प्रधानमंत्री सड़क से उच्च विद्यालय एवं मंदिर जाने वाली सड़क में कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन हैट्रिक जीत हासिल करने वाले युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, स्थानीय मुखिया गिरजानंद सिंह, सरपंच प्रेम लाल मंडल, पैक्स चेयरमैन प्रतिनिधि अबु नसर, समिति, वार्ड सदस्य एवं दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में शुक्रवार को संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया।
सड़क निर्माण से गांव में खुशी का माहौल है।
जिपप्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की मेरा जिला पार्षद बनने से पूर्व इस इलाके की परिवहन व्यवस्था बहुत खराब थी, मात्र एक प्रधानमंत्री सड़क थी, परंतु मैंने तत्कालीन सांसद मरहूम मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब के साथ मिलकर एवं ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-2, के अभियंताओं के सहयोग से अपने जिला परिषद क्षेत्र के 50 से अधिक सड़कों को मुख्यमंत्री कोर नेटवर्क में डालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसका नतीजा है आज इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिली है। आगे भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क एवं कई पुल को बनवाने हेतु जद्दोजहद जारी है।
लगे हाथों ग्रामीणों ने एक और सड़क एवं जल निकासी हेतु पक्का नाला का भी मांग किया। श्री आलम ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की आप सबकी मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।इस दौरान ग्रामीण सोहन लाल मंडल, सदानंद सिंह, मोहित लाल मंडल, भीम प्रसाद, बिपिन कुमार, मामून जफर गुड्डू, मुबससीर राज, अकबर आलम, रामदेव मंडल, अनिल कुमार मंडल इत्यादि उपस्थित थे।

























