किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
ग्रामीणों के सहयोग से मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य को चोरी की दो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कूढ़ेला गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य के द्वारा कूढ़ेला निवासी मिथुन कुमार दास पिता धनलाल दास के घर में घुसकर बरामदे में लगी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर गाड़ी br37t5164 को चोरी कर रहे थे तभी गृह मालिक के जग जाने के कारण हो हल्ला कर आसपास के ग्रामीणों की सहयोग से मिलकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य को पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले किया गया।
वहीं सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए दोनो मोटरसाइकिल चोर मो मुज्जमिल पिता मो जहीर पोठीमारी कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एवम मेराज आलम पिता इसराइल हक गांगी हाट बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से मिथुन कुमार दास पिता धनलाल दास की गाड़ी br37t5164 जो चोरी की जा रही थी एवम साथ ही एक अन्य चोरी की गाड़ी br37n2271 के साथ ही साथ दो मास्टरचाबी भी बरामद की गई है।वहीं सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी दी है जल्द ही उनलोगों की भी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा।
ताकि लगातार बढ़ रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके एवम आमजन अमन व चैन के साथ जीवन यापन कर सके।
वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध मिथुन कुमार दास के द्वारा दिये गए लिखित आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 199/20धारा 379,411 के तहत न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।