किशनगंज : समाहरणालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समाहरणालय किया गया बंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिले में अभी तक 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है ।वही शनिवार को समाहरणालय किशनगंज के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने आगामी 7 जुलाई तक के लिए समाहरणालय को बंद करने का आदेश दिया है एवं समाहरणालय स्थित सभी विभाग के कार्यालय को सेनीटाइज करने का निर्देश दिया गया है ।जानकारी के मुताबिक शनिवार को भी शहर में 4 संक्रमित मरीज मिले है और मरीजों कि संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है ।

मालूम हो इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला था जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है और अब समाहरणालय को भी तत्काल बंद किया गया है ।जिला पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने आदेश जारी कर सिर्फ निर्वाचन प्रशाखा और गोपनीय शाखा को खुला रखने का निर्देश दिया है एवं अन्य सभी कार्यालय बंद रहेंगे । जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिले में बढ़ते मरीजों कि संख्या को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि MHA के गाइडलाइंस के अनुसार जो भी दुकानदार मास्क पहने नहीं मिलते उनपर कार्रवाई की जाए साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अन्य निर्देश भी दिए गए है ।

किशनगंज : समाहरणालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समाहरणालय किया गया बंद