बिहार/डेस्क
पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी का शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है । मालूम हो कि
एसपी डॉ एनामुल हक मेगनु के निर्देश पर चन्द्रमंडी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने छापेमारी कर एक कार से बड़ी संख्या में विदेशी शराब को जप्त करने में सफलता हासिल की है ।
थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी श्री हक के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि एक डस्टर चार पहिया वाहन के जरिए देवघर से चंद्र मुंडी होते हुए शराब लेकर कुछ लोग जमुई जा रहे है ।जिसके बाद टीम गठित कर बटिया घाटी चिरेन पुल के पास सघन वाहनो के चैकिंग की गई उसी दरमियान डस्टर गाड़ी संख्या jh 15x 5745 को दबोचा गया ।

थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की घेराबंदी देख कर चालक ने गाड़ी भागने कि कोशिश की लेकिन खदेड़ कर गाड़ी को दबोच लिया गया हालाकि चालक गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल हो गया ।श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कार से 217.625 लीटर अलग अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई है ।इस छापेमारी में सुबोध कुमार पासवान एवं सैफ और अन्य पुलिस के जवान शामिल थे