भाभी की हत्या करने के आरोप में देवर गिरफ्तार, पुलिस ने 5 दोनों में सुलझाई हत्या की गुत्थी

SHARE:

मुख्यालय डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

महलाना गांव में घटित रूख्शा बेगम हत्याकांड मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मो. आजम रिश्ते में मृतका का देवर बताया जाता है। सोमवार को टाउन थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यालय डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू सहित मृतका के जेवर बरामद किए गए हैं।






पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाऐगा। हालांकि पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गत 15 मार्च को टाउन थाना क्षेत्र के पतलवा महलाना गांव के समीप बांस झाड़ में 25 वर्षीय रूख्शा बेगम पति मो.यतीम का शव बरामद किया गया था। तीन दिनों से गायब रूख्शा की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतका के भाई की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में पति सहित अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।











सबसे ज्यादा पड़ गई