खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
विश्व महिला दिवस के मौके पर दार्जिलिंग पुलिस अंतर्गत खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान खोरीबाड़ी बाजार में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई । रैली विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर पुनः थाना में आकर सम्पन्न हुई । खोरीबाड़ी थाना के ओसी सुमन कल्याण ने अपने -अपने महिला सिविक वोलेंटियर, होम गार्ड, कांस्टेबल और अधिकारी को फूल देकर सम्मानित किया एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ।


























