भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने दो लोगो को किया गिरफ्तार, हथियार ,नशीली दवा ,मवेशी जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देशी कट्टा,मवेशी, गांजा, फेंसेडिल तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तु किया गया जब्त

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बुधवार रात को गुप्त सूचना पर 152 वीं बटालियन व 174वीं बटालियन के जवानों ने दो अलग अलग स्थानों में अभियान चलाया।सीमा सोनामाटी के पास अमूल झरी गांव के सामान्य क्षेत्र में भी एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में दो अलग अलग मामले में दो भारतीय नागरिक को दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पहले की पहचान जहांगीर (53 वर्ष) पिता रहीम बकाश, निवासी ग्रामपल्ली पाटा, जिला उत्तर दिनाजपुर के रूप में की गई है।पिस्तौल को वह अपने कपड़ों में छुपा कर रखा था । पकड़े गये व्यक्ति व जब्त हथियार के साथ इस्लामपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।दूसरे मामले में गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 174 वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों ने भी एक विशेष अभियान चलाकर एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया।

जिसकी पहचान सुबोत सरकार (31 वर्ष) कुष्मांडी, जिला-दक्षिण दिनाजपुर के रूप में की गई है।इसके पास से भी 1 देशी पिस्तौल और 1 कारतूस जब्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति तथा जब्त हथियार व खाली कारतूस के साथ कुष्मंडी थाना को सौंपा जा रहा है।राष्ट्रविरोधी ताकतों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर यह अभियान बीएसएफ के आईजी अजय सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

इसके अलावे पिछले दो दिनों में हुई कार्रवाई में उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के किसी भी प्रयास को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 14 मवेशी, 73 बोतलें फेन्सेडाइल, 1 केजी गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया। जिसकी कीमत 297088रुपए है। जब्त सामग्रियों को तस्कर भारत से बांग्लादेश खपाये जाने की फिराक में थे। जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने दो लोगो को किया गिरफ्तार, हथियार ,नशीली दवा ,मवेशी जप्त