किशनगंज :डीएम ने मंडल कारा का लिया जायजा ,जेल की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जांच के दौरान एक वार्ड में सिरिंज किया गया बरामद

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने मंडल कारा किशनगंज किशनगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब 1 बजे शुरू हुई। मंडल कारा में लगातार डेढ़ घण्टे तक निरीक्षण किया गया। डीएम के साथ साथ एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू सहित अन्य पुलिस अधिकारी टीम में शामिल थे।इससे पहले एसडीएम, एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारी मंडल कारा परिसर पहुंचे।

कुछ देर बाद ही डीएम डॉ आदित्य प्रकाश मंडल कारा पहुंचे।इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डो की तलाशी ली गई। जिसमे बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई।वही निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में कुछ सिरिंज बरामद किया गया।सिरिंज किस परिस्थिति में वहां मिला इसकी जांच को लेकर डीएम ने कारा प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वही कारा के अस्पताल वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले सुविधाओं की पड़ताल की गई।

डीएम ने सफाई का भी निरीक्षण किया।वही ई मुलाकाती को लेकर कारा में व्यवस्था बहाल की गई है। इसे लेकर भी पड़ताल की गई।डीएम के द्वारा यह जांच की गई की ई मुलाकाती को लेकर क्या स्थिति है। इससे सम्बंधित रजिस्टर की भी जांच की गई। वही स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई।वही डीएम ने मंडल कारा की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर भी जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कारा के पास अतिक्रमण का भी मामला प्रकाश में आया।

जिसे डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाये जाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।छापेमारी को लेकर जेल प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा।डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर किशनगंज मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया है। जेल में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर थी।जेल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने को लेकर कारा प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक निरंजन पंडित मौजूद थे।

किशनगंज :डीएम ने मंडल कारा का लिया जायजा ,जेल की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश