रूस ने युक्रेन पर किया हमला, तीन सौ नागरिकों की मौत,पुतिन ने कहा किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव युद्ध में परिवर्तित हो चुका है। रूस ने युक्रेन पर हमला कर दिया है । एएफपी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कीव में एक धमाका सुना गया है। जबकि युक्रेन के मुताबिक रूस द्वारा किए गए हमले में तीन सौ नागरिकों की मौत अभी तक हो चुकी है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस द्वारा की गई बमबारी से युक्रेन स्थित खारकीव एयरबेस पर भारी तबाही हुई हैं ।

द गार्जियन के मुताबिक रूस यूक्रेन पर हमले में आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है ।वहीं यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, रूस में जारी हवाई हमलों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है ।बता दे कि इससे पूर्व रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने एक बयान में कहा की रूस के मामले में यदि कोई हस्तछेप करता है तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।

पुतिन ने कहा जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी ।पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा यह हस्तक्षेप आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है ।पुतिन आगे कहा  यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है।

दूसरी तरफ यूनाइटेड नेशन में रूस के विशेष प्रतिनिधि ने बयान देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया है। हम (यूक्रेन में) स्थिति का विश्लेषण करेंगे साथ ही कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं। हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है ।









रूस ने युक्रेन पर किया हमला, तीन सौ नागरिकों की मौत,पुतिन ने कहा किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं