दहेज मुक्त निकाह कर तबरेज खान ने दिया सामाजिक संदेश, पिता दीवान परवेज खान और परिवार से मिली प्रेरणा

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

दहेज मुक्त निकाह कर तबरेज खान ने सामाजिक संदेश दिया है। पिता दीवान परवेज खान और परिवार के सदस्यों से मिली प्रेरणा को आत्मसात करते हुए परवेज खान ने युवाओं और समाज के बीच मिसाल कायम की। बता दें कि चांद प्रखंड के करवदीया गांव के दीवान परवेज खान के बड़े पुत्र का तबरेज खान का निकाह 18 फरवरी को सादगी के साथ सिरबिट गांव के असगर खान की पुत्री के साथ संपन्न हुआ।

इस निकाह की मुख्य बात यह रही कि यह निकाह दहेज मुक्त हुआ। जिसमें पारिवारिक सदस्यों की भी सहमति रही।उनके इस फैसले में पिता दीवान तबरेज खान और परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिला। 19 फरवरी को गांव में ही बहू भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिसमें आगत अतिथियों का जोरदार इस्तकबाल किया गया। पिता दीवान तबरेज खान ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां व्याप्त हैं।

जिसे मिटाने के लिए इसकी शुरुआत घर से ही होनी चाहिए। सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है जो स्वागत योग्य है। लड़की के पिता असगर खान ने भी इस फैसले का तहे दिल से स्वागत किया। दहेज मुक्त विवाह करने वाले तबरेज खान ने कहा कि युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए। समाज में व्याप्त बुराइयों को इसी प्रकार से दूर किया जा सकता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई