किशनगंज /प्रतिनिधि
श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, कदमतला के निर्देशानुसार सीमा सुरक्षा बल की 135 वीं वाहिनी द्वारा सीमा चैकी फतेहपुर के सीमावर्ती गाँव में एक सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 01 कम्प्यूटर, टेेबल, कुर्सी, पंखा, बेंच, बुक सेल्फ एवं पोर्टेबल शौचालय निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय मोराघाटी, शिक्षा सदन केन्द्रीय विद्यालय बावंगाच, निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय बिनंदपुर, शिक्षा सदन केन्द्रीय विद्यालय भटगाच को प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांवों के करीब 250 ग्रामीण भी मौजूद थे। बता दे कि सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के अलावा सिविक एक्सन कार्यक्रमों के तहत इस प्रकार की वस्तुओं को प्रदान करके सीमावर्ती आबादी की सहायता भी करते रहते हैं।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 182





























