दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिला राज्य महिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल,न्याय का दिया भरोसा

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा लीना गंगोपाध्याय आज रथखोला पहुंची। जहां उन्होने बीते दिनों बलात्कार एवं हत्या की जघन्य घटना की शिकार युवती के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिया ।गौरतलब हो कि बीते दिनों रथ खोला के एक होटल परिसर से युवती का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । राज्य महिला आयोग अध्यक्षा ने मृतक युवती के परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब हो कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दस दिनों की रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दौरे के क्रम में महिला आयोग के सदस्यों ने उस स्थान का निरीक्षण भी किया जहां दुष्कर्म करने के बाद शव को बोरे में भरकर फेंक दिया था। इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि ऐसे खाली जगहों पर इस तरह की घटना घटित हो सकती है।

उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। महिला आयोग ने इस अत्याचार के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस मौके पर आयोग के सदस्यों के अलावा दार्जिलिंग जिला कानूनी सहायता मंच के अध्यक्ष अमित सरकार, दार्जिलिंग जिला के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता, नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तिकार उल हसन सहित स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई