नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी नक्सलबाड़ी , अल्पसंख्यक सेल नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 व अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी 37 सीट पर जीत हासिल कर बहुमत के साथ सत्ता में आने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष पापिया घोष को उनके आवास पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर नक्सलबाड़ी तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप भेंट किया।
पश्चिम बंगाल हिन्दी अकादमी के सदस्य प्रोफेसर माजिद मियां ने पुष्प गुच्छ प्रदान किया। अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष भोला गुहा ने केक भेंटकर अपना शुभकामना संदेश दिया।जिला अध्यक्ष पापिया घोष ने अपने हाथों से केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं को खिलाया। अंबुज कुमार राय ने बताया कि सिलीगुडी में मिली जीत से सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
विशेषकर पश्चिम बंगाल के हिन्दी भाषी अब तृणमूल कांग्रेस के साथ पूरे मन से जुड़ चुके हैं और आने वाले पंचायत चुनावों में सभी लोग एकमत होकर तृणमूल को विजयी बनायेंगे। इस मौके पर हिन्दी प्रकोष्ठ के सचिव कमलेश प्रसाद दुबे, संजीत महतो उर्फ गुड्डू, नक्सलबाड़ी अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष साबिर अली, नक्सलबाड़ी प्रखंड 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष आनंद घोष , महिला प्रखंड अध्यक्ष पद्ममा दे राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।





























