दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ के तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ के तत्वावधान में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । जो 14-18 फरवरी तक मनाया गया इसके अंतर्गत इस बार का थीम है ‘गो डिजिटल, गो सेक्युर’ RBI द्वारा निर्धारित इसी थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन भभुआ के बहुअन ग्राम के मध्य विद्यालय में किया गया ।

क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं, तथा शिक्षकगणों को बैंकिंग के महत्व एवं डिजिटल बैंकिंग के लाभ को बताया साथ हीं लोगों को फ़्रॉड से बचने हेतु जागरूक किया ।
इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच क्विज डिबेट का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर कैमूर जिले के वित्तीय साक्षरता सलाहकार दीपक कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र बहुआन के संचालक शत्रुघ्न तिवारी , वरीय प्रबंधक निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई