ओवरलोड ट्रक पार करा रहे थे मजिस्ट्रेट, सीसीटीवी कैमरे से पकड़ाए अब जाएगी नौकरी

SHARE:

मामला बिहार के सबसे बड़े चेक पोस्ट पर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के पार कराने का


मोहनिया के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह को सूचना मिलने पर की कार्रवाई मचा हड़कंप

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार के सबसे बड़े चेक पोस्ट पर ओवरलोड ट्रक पार कराना एक मजिस्ट्रेट के लिए काफी महंगा पड़ गया ।सीसीटीवी कैमरे से हुई जांच में उनकी करतूत पकड़ में आई ।अब उनकी नौकरी जाएगी।ओवरलोडिंग पर प्रशासन के जीरो टॉलरेंस की नीति का असर दिख रहा है।

नुआंव के कृषि समन्वयक सत्य प्रकाश गौतम की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ने कर दी है।शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीसीएलआर ने बताया कि नुआंव के कृषि समन्वयक सत्य प्रकाश गौतम की प्रतिनियुक्ति समेकित चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है।

जिले से जारी पत्र के अनुसार रात ग्यारह बजे से सुबह छः बजे तक कृषि समन्वयक की ड्यूटी है। उनको ऐसी सूचना मिली कि उक्त समय में इनकी मिलीभगत से ओवरलोड बालू लदे ट्रक पार हुए हैं। जब टॉल प्लाज़ा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उस समय में ऐसे आठ ट्रकों की जानकारी मिली जिन पर ओवरलोड बालू लोड थे।

डीसीएलआर ने बताया कि ओवरलोडिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति के खिलाफ़ जाकर कृषि समन्वयक द्वारा किया गया करतूत उनकी अनुशासनहीनता को दर्शाता है और यह सरकार के नियमों का घोर उल्लंघन है। ऐसे में पहले स्पष्टीकरण मंगा गया है। जवाब मिलने के बाद सेवा समाप्त करने की कारवाई शुरू होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई