किशनगंज :पांच लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी।

बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार शराब तस्करी की रोकथाम,बिक्री एवम सेवन को रोकने के लिए लगातार छापेमारी एवम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने कुँवारी वैसा आदिवासी टोले में छापामारी अभियान चलाकर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार करने का कार्य किया है।वहीं कांड के अनुशनधानकर्ता पीएसआई पल्लवी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विनोद टुड्डू पिता छोटू टुड्डू को पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।









किशनगंज :पांच लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल