किशनगंज :शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विभिन्न नियोजन इकाइयों के द्वारा पिछले शिक्षक नियोजन के दरम्यान तकनीकी कारणों से रद्द पोठिया और ठाकुरगंज प्रखंड के शिक्षक नियोजन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों का काउंसलिन जिला मुख्यालय के बालिका उच्च विद्यालय और सैंट जेवियर्स हाई स्कूल में स्वच्छ ,पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। नियोजन कार्य का निरीक्षण डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू किया गया।


विदित हो कि बालिका उच्च विद्यालय, डुमरिया किशनगंज और सैंट जेवियर्स हाई स्कूल में क्रमशः ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हेतु काउंसलिंग किया गया ।केंद्र में चल रहे शिक्षक नियोजन का निरीक्षण डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा एसपी और एसडीएम के साथ किया गया।निरीक्षण के क्रम में डीएम ने शांतिपूर्ण ढंग से पारदर्शी,स्वच्छ और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ शिक्षक नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।       






जिला मुख्यालय के बालिका उच्च विद्यालय और सैंट जेवियर्स स्कूल में काउंसलिंग स्थल केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि दोनो प्रखंड के लिए पूर्व में विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग करवाया गया था, परंतु अपरिहार्य कारणों से पोठिया प्रखंड का पूरा और ठाकुरगंज प्रखंड का आंशिक रूप से शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग रद्द कर पुनः काउंसलिंग कराया गया और शेष बचे अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 27 जनवरी को संपन्न होगा।

काउंसलिंग का आयोजन पूरे दिन चला एवं चयनित अभ्यर्थियों का नाम का प्रकाशन काउंसलिंग के अंतिम दिन किया जाएगा।। सामान्य शिक्षक के लिए पोठिया प्रखंड से अनारक्षित वर्ग के 52 रिक्ति के विरुद्ध 52 अभ्यर्थी,महिला अनारक्षित वर्ग में 60 रिक्ति के विरुद्ध 06 तथा उर्दू शिक्षक के अनारक्षित वर्ग के रिक्त 5 पद के विरुद्ध 4 और महिला वर्ग में 15 रिक्ति के विरुद्ध 0 नियोजन हुआ। इसी प्रकार गर्ल्स हाई स्कूल में ठाकुरगंज प्रखंड के लिए सम्पन्न काउंसलिंग में अनारक्षित महिला वर्ग के 59 पद के विरुद्ध 03,सामान्य शिक्षक के बीसी वर्ग के रिक्त 10 के विरुद्ध 10 और बीसी महिला वर्ग की रिक्ति 02 के विरुद्ध 00 अभ्यर्थियों का नियोजन किया गया।











किशनगंज :शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश