नवादा :जिले के सभी 187 पंचायतो में शुरू हुआ भूमि विवादों का निपटारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा और सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक, नवादा के संयुक्त आदेश से जिले के सभी 187 पंचायतों में रोस्टर के अनुसार भूमि विवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शनिवारीय साप्ताहिक बैठक के अलावे सभी पंचायतों में पंचायत स्तर भवन/सरकारी भवन में भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है और आॅन स्पाॅट निष्पादन भी किया जाता है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिला प्रशासन नवादा जिलेवासियों से अपील करता है कि किसी भी नागरिक का यदि भूमि से संबंधित किसी प्रकार का विवाद हो तो अपने पंचायत में लगने वाले विशेष शिविर में अवश्य लायें जहां निःशुल्क आॅन स्पाॅट निष्पादन किया जायेगा। सभी पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित होकर भूमि विवाद की समस्या का निवारण करते हैं। इसके अलावे शिविर में पंचायत के सरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव आदि भी निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से उपस्थित हो कर आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

मालूम हो कि 24 जनवरी 2022 को इस शिविर का शुभारम्भ हुआ है जो 14 पंचायतों में आयोजित की गयी। विभिन्न अंचलों से संबंधित पंचायतों के कुल 43 मामले शिविर में आये जिसमें से 25 मामलों को आॅन स्पाॅट निष्पादित कर दिया गया। लंबित 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए निवारण किया जा रहा है। मेसकौर अंचल के मिर्जापुर से 5 भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसको दोनों पक्षों के साथ सुनवाई करते हुए 04 का आॅन स्पाॅट निवारण किया गया।

हिसुआ अंचल के धनवाॅ पंचायत में आयोजित भूमि विवाद निवारण शिविर में 07 मामले आये जिसमें से सभी को दोनों पक्षों के साथ सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया।
आज जिले में आयोजित पंचायत स्तरीय भूमि विवाद के 36 मामले भूमि विवाद निवारण शिविर में आये जिसमें से 25 को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया गया। 02 मामलों में 107 की अनुशंसा संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा की गयी है।


प्रतिदिन निर्धारित पंचायतों में लगने वाले शिविर का माॅनेटरिंग जिलाधिकारी नवादा स्वयं कर रहे हैं और प्रतिदिन संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को निष्पादन करने के लिए जिला प्रशाषन नवादा कृत संकल्पित है।

दिनांक 26.01.2022 को अवकाश घोषित है इसलिए अगला शिविर 27 जनवरी 2022 को निम्नांकित अंचलों के पंचायतों में आयोजित की जायेगी:- अकबरपुर अंचल – बरेव, नरहट अंचल- कोनीवर, सिरदला-चैबे, रजौली-चितरकोली, रोह-कोशीरूखी, गोविन्दपुर-विशनपुर, हिसुआ-छतिहर, नवादा-कुरमा, काषीचक-विरनावाॅ, पकरीबरावाॅ-बेलखुंडा, नारदीगंज-नारदीगंज, वारिसलीगंज-अपसढ़, कौआकोल-पहाड़पुर, मेसकौर-तेतरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिले के विभिन्न पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर में उमड़ी फरियादियों की भीड़ सुनवाई के उपरांत निशुल्क भूमि विवाद निवारण होने पर स्थानीय नागरिकों ने खुशी जताया है ।









नवादा :जिले के सभी 187 पंचायतो में शुरू हुआ भूमि विवादों का निपटारा