नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को तीसरे पहर नवादा जिले के नारदीगंज के तिरुमल्ला राइस मील की जांच की। जहां राइस मिल चालू पाए गए ।जबकि सहकारिता से जुड़े अधिकारियों ने मिल बंद बताकर टैगिंग नहीं किया था। लेकिन जब डीएम ने देखा कि मिल बहुत अच्छी तरह चलाया जा रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने टैगिंग नहीं करने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द ही पैक स्ट्राइकिंग के आदेश दिए हैं। सच्चाई है कि नवादा जिले में राइस मिल के साथ टैगिंग में घोर अनियमितता बरती गई है ।
सूत्रों की मानें तो इस कार्य में संबंधित अधिकारियों ने लाखों की कमाई की है ।कम शक्ति वाले मिल को भी बड़ी संख्या में पैकेजिंग कार्य दिए गए हैं ।जबकि ज्यादा क्षमता वाले राइस मिल को कंपलेक्स टैगिंग किए गए हैं।लोगो का कहना है टैगिंग के मामले में नवादा जिले में बहुत बड़ा घपला हुआ है ।लाखों की कमाई को ध्यान में रखते हुए घोर अनियमितता के साथ बैग टैगिंग की गई है ।डीएम ने इस राइस मील की जांच के दौरान सारी सच्चाई को आंखों से देखा और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीएम ने चेतावनी दी है की शिकायत मिली तो एफ आई आर दर्ज कर जेल की हवा खिला देंगे। डीएम के सख्त रवैया के कारण टैगिंग में अनियमितता बरते जाने वाले अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।