नवादा :डीएम ने मास्क जांच अभियान के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

जिलाधिकारी के द्वारा आज हिसुआ चैक पर भी रूककर प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ से मास्क जाॅच के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। काफी कम संख्या में मास्क जाॅच किया गया था ,जिसपर असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने दोनों अधिकारियों को गहन मास्क जाॅच करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण कर अलग-अलग चैक-चैराहों पर मास्क जाॅच करें और लोगों को संदेश दें कि कोविड की तीसरी लहर के बचाव के लिए

मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावे सरकार के कोविड गाईड लाइन का अनुपालन कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।











नवादा :डीएम ने मास्क जांच अभियान के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया