पाटकोई कला पंचायत के बूथ संख्या 226 पर प्रा निर्वा क्षे सं 22 हेतु पंचायत समिति सदस्य के पद का पुनर्मतदान प्रातः 07 बजे होगा प्रारंभ ,मतदान उपरांत होगी मतगणना
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देशन कोचाधामन में हुए पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।कोचाधामन प्रखंड का मतगणना दिनांक 10.12.2021 एवं 11.12.2021 को कृषि उत्पादन बाजार समिति ,पुलिस लाइन में सम्पन्न होगी। मतगणना सुबह 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो निर्वाची पदाधिकारी(पं)-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ निर्वाची पदाधिकारी(जि.प) -सह- अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में निर्दिष्ट टेबुलों पर होगी।
डीपीआरओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सभी पद के लिए अलग अलग काउंटिंग हाल निर्धारित है। सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी/प्राधिकृत पदाधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना कर्मी को पूर्णतः स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।
मालूम हो कि कोचाधामन प्रखंड में सभी 6 पद हेतु मतदान 08 दिसंबर को संपन्न हुआ था।सभी ईवीएम और मतपेटिका त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा में बाजार समिति स्थिति बज्र गृह में रखे गए है।गौरतलब है कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 हेतु पाटकोई कला पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन में मतदान केंद्र संख्या 226 पर पंचायत समिति सदस्य पद के मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटि के कारण पुनर्मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं) सह जिलाधिकारी किशनगंज के द्वारा पुनर्मतदान हेतु प्रेषित अनुरोध के आलोक में दिनांक 10 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने का निर्देश आयोग से प्राप्त हुआ है।मतदान के बाद मतगणना भी उसी दिन होना है।आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।पोलिंग पार्टी ,सेक्टर व अन्य मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश के साथ बूथ के लिए रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ,किशनगंज के द्वारा मतगणना स्थल पर आम प्रत्याशी व अन्य लोगो के निर्वाचन /मतगणना संबधी शिकायत की सुनवाई कर निराकरण हेतु अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्देशित किया गया है। कोई भी शिकायत पर उनके स्तर से ही सुनवाई की जायगी।जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी-सह- बीडीओ के द्वारा मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करवा दी गई है तथा वेबकास्टिंग के लिए नोडल पदाधिकारी /जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (एन.आई.सी.) को संबंधित एजेंसी से समन्वय कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।प्रत्येक काउंटिंग के वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है।
बज्रगृह में सुरक्षा समेत सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग व संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निदेश दिया गया है। मीडिया सेंटर की पूर्ण व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। कोई भी मीडियाकर्मी मोबाइल फोन आदि लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे।बिना वैध प्राधिकार पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।विद्युत संबंधी व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता ,विद्युत को निर्देश दिया गया है तथा वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।
मतगणना के दिन शांतिपूर्वक मतगणना हेतु मतगणना केन्द्र पर अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना की तिथि को मतगणना केन्द्र परिसर के आसपास सीआरपीसी अंतर्गत धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी।
जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति में की गई व्यवस्था का अनुश्रवण करते हुए मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में पूरे मनोयोग से कर्तव्य निर्वहन करें विधि व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जायगी। परिणाम की घोषणा होने के उपरांत जुलूस,शक्ति प्रदर्शन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज की दृष्टि दिया बनीं अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी,बधाई देने वालो का लगा तांता किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज की दृष्टि दिया ने जिले का नाम रौशन किया है।मालूम हो किअंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने की शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता उन्होंने सिलीगुड़ी में … Read more
- किशनगंज में पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का उद्घाटन, छात्रों और किसानों को मिलेगा लाभकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में मंगलवार को सातवें स्थापना दिवस के मौके पर पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह संग्रहालय देश के प्रख्यात … Read more
- महिला का मोबाइल छीन उचक्के फरारकिशनगंज /प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक राहत कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की शाम को एक महिला का मोबाइल छीन लिया।पीड़ित महिला उषा देवी पेशे से … Read more
- बाइक सवार बदमाशों ने सोनार पट्टी रोड के पास वृद्ध महिला का चेन छीना, छानबीन में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के सोनार पट्टी रोड के समीप मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला माया देवी सोनार पट्टी की रहने वाली है। पीड़ित … Read more
- कोचाधामन पुलिस ने एक घर से 4.530ग्राम मादक पदार्थ व 40.48 लीटर विदेशी शराब किया बरामदकिशनगंज/ प्रतिनिधि कोचाधामन थाना की पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर में एक से4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। … Read more
- बांका जाने के दौरान 27 अगस्त से लापता युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना टोला नजरपुर निवासी 26 वर्षीय ततहीर राजा उर्फ पाले 27अगस्त से लापता है।परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना एसपी सागर कुमार … Read more
- बिहार में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी के ठिकानों पर 5 वे दिन भी आयकर विभाग की तलाशी जारी,राजकरण दफ्तरी की बिगड़ी तबियतकिशनगंज जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के ठिकानों में लगातार पांचवे दिन भी इनकम टैक्स के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया ।समूह के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर … Read more
- प्रधानमंत्री मोदी का छलका दर्द,भावुक होकर कहा ….उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईबिहार जीविका बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में वोटर आधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दिए जाने को लेकर दुख जताते … Read more
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया साइबर थाना का निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने सोमवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब तीन घंटे तक चली।एसपी सीधे साइबर थाना पहुंचे।साइबर थाने के दर्ज कांडों की समीक्षा की गई।जिसमें यह … Read more
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पति पर हत्या का आरोपसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतिका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका के भाई शेर आलम … Read more
- मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजनरणविजय/पौआखाली सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय … Read more
- किशनगंज में बी.एल.ए के माध्यम से एक भी दावा आपत्ति विहित प्रपत्र में नहीं हुआ प्राप्तकिशनगंज /प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जिलान्तर्गत सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं … Read more
- राहुल गांधी बिहार की सड़कों पर रच रहे है स्वांग:मनोज शर्मा पटना : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कोर्डिनेशन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने बयान … Read more
- स्पीड किड्स स्कूल में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजितस्पीड शतरंज में 100 खिलाड़ी हुए शामिल जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक … Read more
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई … Read more

Author: News Lemonchoose
Post Views: 186