नवादा :डीएम के समक्ष कृषि यंत्रों का किया गया डेमो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यसपाल मीणा के समक्ष अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत के कजिया गांव में नई स्ट्रॉ बेलर मशीन और हैप्पी सीडर का डेमों किया गया।

मालूम हो कि कंबाइंड हार्वेस्टर से धान कटाई के बाद जो फसल अवशेष खेतों में रह जाते हैं उसको स्ट्राबेलर मशीन के माध्यम से गोला बनाया जाता है ।जिसका उपयोग चारा, बायोमास पावर प्लांट ,वर्मी कंपोस्ट ,मशरूम इत्यादि कार्य में बड़े पैमाने पर किया जाता है।




बता दे की इस मशीन के आने से फसल अवशेष को जलाने की कोई आवश्यकता नहीं है ।फसल अवशेष के जलाने से पर्यावरण प्रदूषण और खेतों की मिट्टी में पाए जाने वाले लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे खेतों के पैदावार और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।जिन किसानों के द्वारा फसल अवशेष को खेतों में जलाया जाता है उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभ से वंचित भी किया जाता है ।


हैप्पी सीडर के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कंबाइन हार्वेस्टर के बाद खेतों की कटाई के बाद फसल की कटाई के बाद हैप्पी सीडर के माध्यम से सीधे गेहूं की बुवाई की जा सकती है। जिसमें सामान्य से उत्पादन काफी अधिक होता है। मनोज कुमार स्थानीय प्रगतिशील किसान को हैप्पी सीडर नामक मशीन सुलभ कराई गई। इस अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में स्थानीय किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
आज इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली सहायक के कृषि निदेशक ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















नवादा :डीएम के समक्ष कृषि यंत्रों का किया गया डेमो