पढौती पंचायत से सरपंच प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना में धांधली की जांच को लेकर दिया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पढौती पंचायत की सरपंच प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए इसके जांच के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सरपंच पद के लिए मेरे पक्ष मे जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कहा की अनीता सिंह के भतीजा ग्राम कचहरी के सचिव पिंटू सिंह के द्वारा मतगणना में लगाए गए पदाधिकारियों से बात करके मेरा 200 वोट भोकस निकाल दिया गया जबकि अनीता सिंह मुझसे महज 65 वोट से जीत हासिल की है. इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि हमारे मतों को जांच करके उचित कार्रवाई किया जाए क्योंकि धांधली के तहत मेरे वोट को बोकस किया गया है जो सरासर गलत है.




उसे मतगणना में उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा गलत तरीके से भोकस करार दिया गया है. इसलिए इस मामले पर जांच करके उचित कार्रवाई किया जाए. क्योंकि यदि मेरा वोट फोकस नहीं निकाला गया होता तो मैं चुनाव जीत जाती इसलिए मेरे वोट को भोकस निकालकर अनीता सिंह को गलत तरीके से चुनाव जीताया गया. क्योंकि उनके भतीजा पिंटू सिंह ग्राम कचहरी के सचिव हैं और मतगणना में उपस्थित कर्मी उनके संपर्क में थे इसलिए उनसे सेटिंग करके यह सब गलत काम किया गया है जो नियमावली के विरुद्ध है. इसलिए इसके ऊपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशेष ध्यान देते हुए जांच कराने की कृपा प्रदान करे.




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















पढौती पंचायत से सरपंच प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना में धांधली की जांच को लेकर दिया आवेदन