शराब के साथ कथित पत्रकार सहित दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन समेत शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक कथित पत्रकार भी शामिल है। थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली बासोडीह की ओर से दो लोग दो पहिया वाहन पर शराब के साथ नवादा की ओर जा रहे हैं।




सूचना के आधार पर धरपकड़ के लिए थाना के एएस आई विनय कृष्ण को लगाया गया था। जिसमें अलग-अलग स्थानों से वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। तलाशी अभियान में दो पहिया वाहन संख्या जे एच 11 एम 5745 की डिक्की से महंगी शराब ब्लेंडर प्राइड कंपनी निर्मित 750 एमएल का पांच पीस पाया गया।

हवालात में बंद दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने के क्रम में एक ने अपना नाम आकाश कुमार तो दूसरा विकास कुमार शर्मा बताया है जो दोनों झारखंड के बासोडीह के रहने वाले हैं। जो शराब को बासोडीह से खरीद कर इसे नवादा पहुंचाने जा रहे थे। गिरफ्तारी में शामिल विकास कुमार शर्मा एक समाचार पत्र के पत्रकार बताए जाते है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















शराब के साथ कथित पत्रकार सहित दो गिरफ्तार