नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने पवित्र नदियों और सरोवर में स्नान कर पूजा अर्चना की है ।
बता दे की संपूर्ण हिंदू समाज के लिए कार्तिक महीना बहुत पवित्र महीना माना जाता है । एकादशी के चार दिनों बाद कार्तिक महीना के अंतिम दिन पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष नदियों सरोवरों में स्नान करने के बाद दीपदान करते है।
मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग लोग से देवता धरती पर गंगा घाट स्नान करने उतरते हैं और इसी खुशी में गंगा घाट को दीपों से सजाया जाता है.आज ही के दिन देव दीपावली भी मनाया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सालभर किए गए दान से भी कई हजार गुना ज्यादा फलदायी होता है. इसलिए इस दिन गरीबों को और जरुरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें. इस दिन गर्म कपड़े, गर्म चीजों का दान विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं, मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कमी भी दूर होती है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान आदि का भी विशेष महत्व बताते हैं. कहते हैं कि अगर आप इस दिन पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते, तो नहाने के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना खूब फलदायी होता है.