नक्सलबाड़ी:किसान खेत मजदूर संगठन के चेयरमैन बने छोटन किस्कू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को नक्सलबाड़ी सामुदायिक भवन में तृणमूल किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से छोटन किसकु को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस किसान खेत मजदूर संगठन का चेयरमैन बनाया गया।

छोटन किसकु को इस पद के लिए कृषि मंत्री पूर्णनेन्दू बसु ने निर्वाचित किया है।सोमवार को राज्य के महासचिव असीम सीकदर ने इस पद के लिए छोटन किसकु को पत्र भी सौंपा है । इस दिन कार्यक्रम में असीम सीकदर के अलावा तृणमूल किसान खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष अमर सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी:किसान खेत मजदूर संगठन के चेयरमैन बने छोटन किस्कू