किशनगंज :दीपावली एवं छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

दीपावली एवम छठ महापर्व को लेकर सोमवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में दीपावली एवम छठ महापर्व को लेकर कोविड-19 के नियमों के गाईडलाइन का पालन करते हुए आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर पर्व को मनाने की अपील की गई।


बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद,अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद संजय भारती,मो सफरुल,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम सहित काली पूजा समिति के सदस्य एवम गणमान्य नागरिक मौजूद हुए।अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए आमजनो से आपसी सौहार्द एवम गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से पर्वों को मनाने का अपील किया।

वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ घाटों पर प्रशासन के तरफ से बेरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ ही साथ दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस मौजूद रहेगी।असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस लगातार आपराधिक प्रविर्ती वाले लोगों को शिनाख्त कर कार्यवाही भी कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :दीपावली एवं छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित