नवादा : त्योहारों पर घर लौटने वाले लोगो के लिए बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशन पर लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

दीपावली और छठ पर अन्य प्रदेशो से बड़ी संख्या में लोग अपने घर अा रहे है। जिसे देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को नवादा के रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर आज से कोरोना की जांच और टीकाकरण की शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री की घोषणा और जिलाधिकारी के निर्देश पर दिवाली और छठ पर प्रदेशों से आने वाले जिला वासियों की स्टेशन और बस पड़ाव पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना का जांच और टीकाकरण लगाने का काम शुरू किया गया है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर ना आ जाए।

अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती की देखरेख में नवादा स्टेशन पर यात्रियों की जांच शुरू की गई है। यह जांच पर्वों के समाप्त होने तक जारी रहेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : त्योहारों पर घर लौटने वाले लोगो के लिए बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशन पर लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर