चुनावी रंजिश में झूठा आरोप लगाकर युवक की पिटाई ।नगर थाना क्षेत्र के शिवचरण बीघा गांव की घटना
नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
पंचायत चुनाव में उम्मीदवार को वोट नहीं देने पर रुपया लेने का झूठा आरोप लगाकर युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के शिवचरण बीघा गांव की है ।गांव के गोपाल चौहान नामक युवक अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में गोवर्धन चौधरी नामक व्यक्ति ने उसकी पिटाई यह कहते हुए कर दी कि चुनाव में मेरे पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए जो ₹50000 लिए थे उसे वापस करो ।
गोपाल चौहान ने बताया कि उसने कोई रुपया नहीं लिया है ।लेकिन गोवर्धन चौधरी ने उसे पटक कर बुरी तरह से पीट पीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोपाल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Post Views: 124