नवादा/ रामजी प्रसाद /रिंकू
नवादा डाक मंडल द्वारा आजादी के 75 वर्ष पर अमृतसर उत्सव के अवसर पर लोगों में बचत की आदत डालने के लिए जागरूकता रथ शुरू किया गया है ।एलईडी के बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को अपने बच्चे और बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के वास्ते बचत के आदत को बनाने का संदेश देने के लिए जागरूकता रथ डाकघर परिसर से हरी झंडी दिखाकर डाक अधीक्षक सुनील कुमार ने रवाना किया ।
मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक ब्याज देने वाले विकास पत्र अपने बेटियों और बेहतर के नाम से खरीदने का सुझाव दिया इससे प्राप्त रकम बच्चों की पढ़ाई और शादी में काम आएगा।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 150