नक्सलबाडी में संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

संयुक्त किसान मोर्चा ट्रेड यूनियन की ओर से सोमवार को भारत बंद के समर्थन व कृषि बिल के खिलाफ एक रैली निकाली गयी है । यह रैली नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा करने के बाद खत्म किया गया। इस दौरान कृषि बिल को वापस लेने की मांग की गयी। इस संबंध में विकास चक्रवर्ती ने बताया कि भारत बंद को लेकर नक्सलबाडी में दुकानों, बाजार, व्यापारिक संगठन आदि सब बंद था। इसमें व्यापारी संगठन ने भी भारत बंद का समर्थन दिया। उन्होंने कहा यह हड़ताल केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द वापस लेने की मांग को लेकर बुलाया गया था। उन्होंने कहा सांसद में पारित हुए बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा अगर केन्द्र सरकार द्वारा जल्द कृषि बिल को वापस नहीं ली गई तो केंद्र सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा ।






सीटू दार्जिलिंग के अध्यक्ष गौतम घोष ने बंद का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के हर फैसले के साथ खड़ी है। लोकतंत्र में तानाशाही तरीके से फैसले नहीं किए जाते हैं। सभी को सुन कर फैसले करने चाहिए। देश के किसान तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।उन्होंने कहा देश के संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है।


उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों कृषि कानून, मजदूरों के श्रम कानूनों के फैसले बड़े पंजीपतियों को फायदा देने के लिए किए जा रहे हैं। इस मौके पर गौतम घोष, दीपु हलदार , विकास चक्रवर्ती , झरेन राय , राजू सरकार ,ओम प्रकाश छेत्री ,बानामली बर्मन व बप्पा दास सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाडी में संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली