भारत :बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगा ब्रेक,देश में मिले 27 हजार नए मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगा है और बीते एक दिन में 27,176 नए केस पाए गए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से कमी देखने को मिली है और यह आंकड़ा अब महज 3,51,087 पर आ गया है।वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.62% हो गया है। इसके अलावा अब तक मिले कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत भी अब महज 1.05% रह गया है। 


बीते एक दिन में जहां नए केस 27 हजार से कुछ ज्यादा रहे हैं तो वहीं एक ही दिन में 38 हजार लोग रिकवर हुए हैं। इसके चलते पिछले 24 घंटों में ही एक्टिव केसों में 11 हजार तक की कमी देखने को मिली है। वहीं 284 लोगो की मौत बीते 24 घंटो में हुई है जिसके बाद मृतकों कि संख्या बढ़ कर 4 लाख 43 हजार 497 पहुंच चुकी है ।

अब तक देश में 75.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में मेगा वैक्सिनेशन अभियान के तहत टीकाकरण किया जाने वाला है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत :बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगा ब्रेक,देश में मिले 27 हजार नए मरीज

error: Content is protected !!