किशनगंज:लोहागारा हाट में चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

लोहागारा हाट में चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोच कर पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट के समीप प्रवीण कुमार कर्मकार की सोना चांदी की दुकान की टाटी एवम टीना काटकर दुकान में रखे सोने एवम चांदी की चोरी की घटना को चार लोगों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था।तभी आसपास के लोगों की नींद टूट जाने के कारण ग्रामीण के द्वारा हो-हल्ला करने पर मौके से तीन चोर भाग निकले एवम एक चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया एवम घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दिया।






सूचना पर गस्ती दल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर को लेकर थाना लायी।पकड़ाए चोर की पहचान कलाम शाह पिता इस्लाम साह लोहागारा निवासी के रूप में हुई है।
पीड़ित दुकान मालिक प्रवीण कुमार कर्मकार ने बताया कि उनके दुकान से चोरों के द्वारा दुकान में रखे 60हजार रुपए, सोना चांदी तौलने वाला मशीन,पीतल का छोटा तराजू,जेवर बनाने वाला डाइस,20 भरी चांदी,माला बनाने वाला कीमती मोती को चोरी किया गया है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि पकड़ाए चोर कलाम साह के पास से पुलिस को सोना चांदी साफ करने वाला मैग्नेट मशीन,जेवर वजन करने वाला एक कांटा,लगभग 01 भरी चांदी का टुकड़ा बरामद हुआ है।वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी कलाम साह ने पूछताछ के दौरान बताया है कि विगत दो दिन पूर्व भी वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोहागारा हाट में चल रहे सर्कस से भी कई सामानों की चोरी कर उसे बेचने का कार्य किये हैं।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि आरोपी कलाम साह इससे पूर्व भी चोरी करने के कई मामलों में जेल भेजा जा चुका है।
वहीं आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 241/21 के तहत मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेजने का कार्य किया गया है।वहीं फरार चल रहे अन्य चोरो की गिरफ्तारी हेतु भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज:लोहागारा हाट में चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले