किशनगंज : एसपी कुमार आशीष की अगुआई में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

SHARE:

किशनगंज / संवाददाता

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, कुमार आशीष के नेतृत्व में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए किशनगंज शहरी क्षेत्रों में चिन्हित संवेदनशील स्थलों यथा डे-मार्केट, गांधी चौक, फलपट्टी, चुड़ीपट्टी, कर्बला, टेउसा, माधवनगर, पश्चिम पाली, लाईन मुहल्ला, सुभाष पल्ली, धोबी पट्टी, रूईधासा, खगड़ा कर्बला एवं कालू चौक इत्यादि स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया ।

फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, पुलिस निरीक्षक, सदर थानाध्यक्ष, किशनगंज के साथ जिला बल एवं दंगा निरोधी दल के सैकड़ों जवान शामिल रहे ।फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा एवं मिल्लत के साथ मनाये जाने एवं गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखने की अपील की गयी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई