किशनगंज :जिलाधिकारी के नेतृत्व में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु चलाया गया मेगा कैंप ,अतिक्रमण हटाने के अभियान में जुटा जिला प्रशासन

SHARE:

एनएचएआई और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सर्विस लेन दुरुस्त करवाने का निर्देश


किशनगंज /प्रतिनिधि

धरमगंज के आसपास केल्टैक्स चौक से लेकर बस स्टैंड तक के सड़क पर लगने वाले जाम,अतिक्रमण,जल जमाव,सड़क मरम्मत की आवश्यकता के अनुरूप जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ एनएच व आस पास सड़क का निरीक्षण किया गया।मौके पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क जाम से राहत दिलाने हेतु जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

डीएम के द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन की तरफ निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के सर्विस लेन में पुल निर्माण निगम के अभियंता की उपस्थिति में सड़क का निरीक्षण के क्रम में स्टेशन से आगे तक सर्विस लेन पर लगातार बड़े गड्ढे होने तथा पूरे सर्विस लेन में पानी भरा हुआ पाया गया। स्टेशन की तरफ सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने तथा एनएच 31 के दूसरी ओर सर्विस रोड में दोनों तरफ से वाहन का आवागमन होने के कारण रोड जाम की समस्या से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।






ऐसी स्थिति में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की किशनगंज रेलवे स्टेशन से धर्मगंज सड़क में बन गए गढ्ढे को भरकर समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाए तथा सर्विस रोड में सभी अतिक्रमण को जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया जाएगा।इसी प्रकार एनएच 31 में धर्मगंज से केल्टेक्स चौक सड़क के सर्विस लेने में भी सड़क में बने गड्ढे को भरने,समतलीकरण और मरम्मत करने हेतु एनएचएआई सिलीगुड़ी को निर्देशित किया गया। बता दे की जिला पदाधिकारी द्वारा व्यवहार न्यायालय से लेकर धरमगंज चौक तक प्रातः 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है।

मौके पर उपस्थित एसडीएम,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क जाम से राहत दिलाने हेतु अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार,एसडीएम,नगर कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई