-एएनएम द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी
-एनसीडी कार्यक्रम के तहत आशाओं का 5 दिवसीय ट्रेनिंग सम्पन्न
-पोपुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग के लिये आयोजित होंगे विशेष कैंप
कैम्प द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर आदि की जांच होगी
किशनगंज /प्रतिनिधि
एनसीडी कार्यक्रम के तहत जिले के सदर अस्पताल स्थित ट्रेनिंग सेंटर में आशाओं के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को किया गया था । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जनसंख्या आधारित जांच कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता शहरी इलाकों में घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी। एएनएम द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिले के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आशा वर्कर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के 30 की उम्र पार स्त्री व पुरुषों का सी बैक फार्म व फैमिली फोल्डर फार्म भरेंगी
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि पांच प्रमुख गैर संचारी रोगों की जांच कर व उनके निदान के लिए उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में भेजना है। इसमें मुख्यतः उच्च रक्त चाप, मधुमेह व डायबिटीज, गर्भाशय के मुँह का कैन्सर (सर्वाइकल कैन्सर), स्तन का कैन्सर व मुँह का कैन्सर हैं। उन्होंने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा को बताया गया है कि प्रशिक्षण के बाद आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के 30 की उम्र पार कर रहे स्त्री व पुरुषों का सी बैक फार्म व फैमिली फोल्डर फार्म भरेंगी। वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम फार्म को एनसीडी एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगी। बीमारी की पुष्टि होने पर पीड़ित को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाकर इलाज शुरू किया जाएगा।सर्वेक्षण में यदि किसी भी व्यक्ति में इन रोगों के लक्षण पाये जाते हैं तो वह उस मरीज को सदर अस्पताल में भेजेंगी ।यहाँ उनका पूर्ण रूप से इलाज किया जायेगा।
क्षेत्र में सर्वेक्षण जल्द आरम्भ करने का दिया आदेश उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ता को आदेश दिया कि वह अपने क्षेत्र में सर्वेक्षण जल्द आरम्भ कर किसी भी संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेजें । जिससे कि उसका जल्द व पूर्ण इलाज हो सके। उन्होंने बताया कि गैर संचारी रोग लम्बे समय तक रहने वाली बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों पर काफी धन खर्च होता है व रोगी की अकस्मिक मृत्यु भी हो सकती है। अतः इन बीमारियों से बचने के लिए इन रोगों के बारे जागरूकता अति आवश्यक है, जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आरम्भ में इन बीमारियों का पता चल जाए तो पूर्ण इलाज भी सम्भव है। अतः इस सर्वेक्षण द्वारा मरीजों की बीमारियों का आरम्भ में ही पता चल जायेगा व इलाज सम्भव होगा।
कुल छह बिदुओं पर ली जाएगी जानकारी :
अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आशा को सी-बैक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। अपने-अपने क्षेत्रों में आशा घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ करेंगी और चिह्नित रोगों के बारे में जानकारी लेकर फॉर्मेट में भरेगी। भरे हुए फॉर्मेट की सहायता से एएनएम टेबलेट के जरिए जानकारियों को एनसीडी एप पर अपलोड करेगी। मरीजों से कुल 6 बिदुओं पर जानकारी ली जाएगी। आशा द्वारा स्क्रीनिंग किए गए मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा। गर्भवती व जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ आशा कर्मियों पर अब नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (गैर संचारी रोगों) पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी। आशा कर्मी घर-घर जाकर कैंसर, मधुमेह, हृदयवाहिका रोग और लकवा आदि के मरीजों की लक्षणों व सामान्य जांच के आधार पर ऐसे मरीजों को चिह्नित करेंगी।
रोजाना आशा कार्यकर्ता लगभग 25 घरों का सर्वे करेंगी-
रोजाना आशा कार्यकर्ता लगभग 25 घरों का सर्वे करेंगी। साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाकर इलाज में मदद करेंगी। ताकि नियत समय पर ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज हो सकेगा।गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सामान्य भाषा में ऐसा रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, गैर संचारी रोग कहलाता है। ऐसे गैर संचारी पांच रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए आशाएं काम करेंगी। इन रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर शामिल हैं । ये सभी रोग खान-पान तथा रहन सहन के स्तर पर निर्धारित होते हैं।
कैम्प द्वारा होगा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर आदि की जांच :
अभियान के तहत सभी पीएचसी, एपीएचसी, एचएससी के कार्यक्षेत्र में आशा द्वारा सभी परिवार के सदस्यों का फैमिली फोल्डर तैयार किया जायेगा। परिवार में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों का सी-बैक फार्म भरा जायेगा। आशा द्वारा किये जाने वाले इस कार्य के लिये प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 रुपये प्रति फार्म की दर से भुगतान अश्विन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आशा द्वारा उपलब्ध सी-बैक फॉर्म के आधार पर आयोजित विशेष कैम्प में एएनएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी लोगों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य कैंसर यथा- मुँह, स्तन, गर्भाशय का मुख आदि की जांच की जाएगी।
कैम्प के पश्चात भी गैर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों का प्रत्येक छः माह पर आशा द्वारा फॉलोअप भी किया जाएगा
जांच के बाद जो लोग स्वास्थ्य पाए जायेंगे अर्थात उच्च रक्तचाप, मधुमेह या कैंसर का सामान्य स्तर पाया जाएगा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए प्रेरित किया जाएगा जबकि लक्षणों वाले मरीजों से सम्बंधित सूचना को एएनएम द्वारा ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराई जाएगी और आवश्यकता अनुसार मुफ्त आवश्यक औषधि भी प्रदान की जाएगी । कैम्प के पश्चात भी गैर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों का प्रत्येक छः माह पर आशा द्वारा फॉलोअप भी किया जाएगा। प्रतिमाह सभी प्रखंड से लोगों की गैर संचारी स्वस्थ जांच करते हुए डाटा जिला गैर संचारी रोग कोषांग को उपलब्ध कराई जानी है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य अररिया /बिपुल विश्वास बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम … Read more
- किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारगलगलिया/दिलशाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,बंद घर से नगदी सहित जेवरात की हुई चोरीकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर का … Read more
- रेलवे पार्किंग स्थल से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को … Read more
- किशनगंज जिले में कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस ,सर्वाधिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापससंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि … Read more
- साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 18 हजार रुपया दिलवाया गया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की पुलिस के द्वारा गुरुवार को साइबर ठगी का 18 हजार रुपए पीड़ित को वापस करवाए गए। मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद ठगी की राशि को पीड़ित … Read more
- किशनगंज:तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ,हालत गंभीरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोहन मारी चौक के निकट तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना … Read more
- ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौतकोचाधामन(किशनगंज )सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के कूट्टी पंचायत के धूम बस्ती के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णियां जिले के बोचा … Read more
- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षकों ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षणचुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की ली गई गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे 12वीं बटालियन एसएसबी के आईजी वंदन सक्सेनाटेढ़ागाछ, किशनगंज /विजय कुमार साह गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से 12वीं बटालियन सशस्त्र सीमा … Read more
- महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बताया सीएम फेस जबकि इस नेता को बताया उप मुख्यमंत्री का चेहरामहागठबंधन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है।अशोक गहलोत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल, नेपाली व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम … Read more
- KishanganjNews:पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए किया जप्तफरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच के दौरान की गई कार्रवाईवाहन जांच अभियान में अब तक कुल 49 लाख 21 हजार 870 रुपए जप्त किशनगंज/प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने … Read more
- अलग अलग मामलों में एक महिला समेत तीन गिरफ्ताररणविजय /पौआखाली: आगामी चुनाव के मद्देनजर जियापोखर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से छापामारी करते हुए भट्ठा चौक निवासी एक महिला शैली किस्कू उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० मरांग … Read more
- टेढ़ागाछ में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव पर प्रशासन का फोकसटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एक … Read more
