दिल्ली :टोक्यो से वतन वापसी पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत,सभी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

टोक्यो से अपने वतन लौटने पर आज भारतीय खिलाडियों का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया।खिलाड़ियों का स्वागत करने बड़ी संख्या में प्रशंसक एयरपोर्ट पहुंचे और खिलाड़ियों को कंधे पर उठा लिया ।एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी दिल्ली के अशोका होटल पहुंचे जहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । वहीं भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों सहित अन्य खिलाड़ियों ने अशोका होटल में जश्न मनाया।जिसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , किरेन रिजजू, नीसिथ प्रामाणिक ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।खिलाड़ियों ने होटल में केक काटा एवं राष्ट्रगान गया ।टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा की यह सिर्फ मेरा मेडल नहीं है बल्कि पूरे देश का मेडल है ।उन्होंने कहा हमने अपना सौ प्रतिशत दिया है ।वहीं रवि दहिया, लवलीना,बजरंग पूनिया एवं हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।






हालाकि मीरा बाई चानू और पीवी सिंधू कार्यक्रम में मौजूद नहीं रही । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा  ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है। मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं।उन्होने कहा नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है ।वहीं केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजजू ने कहा की आप सभी खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है साथ ही पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है ।उन्होने कहा की हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है साथ ही कहा की पहली बार ओलंपिक में 7 मेडल मिलना हम सभी के लिए बहुत बड़ी बात है ।उन्होंने कहा की गोल्ड ,सिल्वर,ब्रॉन्ज मेडल का नाम है लेकिन यह बनता है खिलाड़ियों के खून पसीने की मेहनत से ।इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली :टोक्यो से वतन वापसी पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत,सभी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित