नक्सलबाड़ी :टीएमसी सांसद पर हमला करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर निकाली गई रैली, त्रिपुरा सीएम का फूंका पुतला

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

त्रिपुरा दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी की काफिले पर हमले होने पर तृणमूल कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड-1तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से प्रतिवाद रैली निकाली गयी। इसके साथ ही एशियन हाईवे-2 स्थित त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की और भाजपा तथा त्रिपुरा सरकार को जम कर कोसा।






इस संबंध में तृणमूल युवा कांग्रेस के नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 के महासचिव सुब्रत कुमार दे ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे से त्रिपुरेश्वरी मंदिर जाते समय अभिषेक के काफिले को कई बार रोकने की कोशिश की और वापस जाओ के नारे भी लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी पर हमला किया और मंदिर जाने से रोकने की कोशिश की।लेकिन पुलिस की वजह से वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा अविलंब उक्त घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

वहीं, दूसरी ओर नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के विरुद्ध में हाथीघिसा में एक रैली निकाली गयी। मौके पर नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा भाजपा सरकार व उनके कार्यकर्ता तानासाही पर उतर आयी है। उन्होंने कहा अभिषेक बनर्जी पर हुए इस हमले का कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 अध्यक्ष अरुण घोष, राजेन सुनदास, विराज सरकार, वीरेन सरकार, पलाश सूत्रधार, पार्थो सारथी मुखर्जी, सत्यनारायण गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े ;




सबसे ज्यादा पड़ गई