किशनगंज :बहादुरगंज बीडीओ ने प्रखंड के सभी डीलरो के साथ की बैठक ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को सभी जन वितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बीडीओ सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ राकेश कुमार गुप्ता ने बैठक की।जहाँ बीडीओ डाॅ राकेश कुमार गुप्ता ने जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों को खाद्यान्न उठाव एवं वितरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए किसी भी हालत में  आगामी 28 जुलाई तक लाभुकों के बीच खाधान्न वितरण कर देने का निर्देश दिया गया है।






उन्होंने कहा कि सभी डीलर अपने अधीनस्थ सभी लाभुकों का खाद्दान पाॅस मशीन में अंगूठा निशान लेने के उपरान्त ही राशन का वितरण करेंगे।वही नये कार्ड धारियों को जिन्हें अभी तक किसी कारणवश राशन कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है उन्हें भी सूची से मिलाकर खाधान्न का वितरण किया जाना है।वितरण पंजी एवं स्टाॅक पंजी का संधारण करना हर डीलर सुनिश्चित करेंगे।

इसमें किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।बताते चले कि प्रति युनिट 5 किलो खाधान्न लाभुकों को दिया जाता है।जिसमें 3 किलो चावल एवं 2 किलो गेहूं शामिल है।सरकार द्वारा निर्धारित चावल 3 रूपये एवं गेहूं 2 रूपये प्रति किलो डीलरों के द्वारा लेना है।परन्तु कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा इस खाधान्न के अतिरिक्त नवम्बर तक प्रति युनिट 5 किलो खाधान्न देने की धोषणा किये हुए है।जिसके लिए अतिरिक्त कोई राशि देय नहीं है। बैठक में प्रखण्ड क्षेत्र के अधिकांश डीलर उपस्थित थे। 






आज की अन्य खबरें :




सबसे ज्यादा पड़ गई