किशनगंज /संवादाता
रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद सह विधान परिषद में उप सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। जिन्हें डॉक्टर जयसवाल द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।
वहीं डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह सीख देता है कि जिनसे हमें कुछ सीखने का मौका मिलता है उनका सम्मान करना चाहिए ।उन्होंने कहा की चाहे कोई छोटा हो या बड़ा जो हमें शिक्षा देते है वो हमारे गुरु होते है और उनका सम्मान करना चाहिए ।साथ ही कहा कि गुरू के प्रति यदि आप सम्मान रखते हैं तो हर समय आप अच्छी चीजें सीख सकते है एवं आप आगे बढ़ेंगे ।उन्होने कहा इसलिए जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो गुरु द्वारा दी गई शिक्षा को ग्रहण करना आवश्यक है ।साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार की भी सराहना की और कहा कि गायत्री परिवार मानवता की सेवा में लगा हुआ है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है ।
वही गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री श्यामनंद झा ने कहा कि गायत्री परिवार अनवरत समाजिक कार्यों में जुड़ा हुआ है और इससे समाज में परिवर्तन भी दिखाई दे रहा है ।आगे भी हम ऐसा आयोजन करते रहेंगे।श्री झा ने कहा की भारत की परंपरा में गुरु शिष्य परंपरा का महत्वपूर्ण स्थान है और गायत्री परिवार वर्षों से इसे धरती पर उतारने के लिए अथक प्रयास कर रही है ।
श्री झा ने कहा की गायत्री परिवार बीते 50 वर्षों से युग निर्माण योजना के तहत सामाजिक चेतना जागृत करने के कार्य में जुटी हुई हैं ।श्री झा ने कहा कि 65 करोड़ युवाओं का यह देश है और हम रचनात्मक कार्यों के जरिए सामाजिक ,सांस्कृतिक,नैतिक उत्थान के साथ साथ राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे है और 65 करोड़ युवकों को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोड़ कर एक समृद्ध देश का निर्माण करना चाहते है साथ ही पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है किया जा रहा है।आज के शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया ।इस मौके पर राकेश कुमार ,सौरभ कुमार,मिक्की साहा, पदमा भारतीय , सुनील कुमार झा , देवदास, कमलेश कुमार, बृजेश कुमार, शौर्य वर्धन ,काव्य दत्त सहित अन्य लोग मौजूद थे ।ललितेंद्र भारतीय, रूपेश कुमार,गौतम पोद्दार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का विमान हादसे में निधन, प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलामहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (66) का बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर विमान हादसे में निधन हो गया। सुबह लगभग 8:45 बजे मुंबई से चार्टर्ड विमान बारामती में लैंड करते समय रनवे से … Read more
- KishanganjNews: महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश फरार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाशो की तस्वीरपुलिस अधीक्षक ने बाइक सवार बदमाशो की तस्वीर जारी कर पहचान की अपील की किशनगंज/प्रतिनिधि शहर के डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध महिला का चैन छीन लिया।घटना … Read more
- महाकाल मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर माता के नौवें स्वरूप की विधि विधान से हुई पूजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में माघ महीने के गुप्त नवरात्र पर मंदिर में हो रही पूजा का मंगलवार को अंतिम दिन था।मंदिर में पहले दिन से अंतिम दिन तक भक्त माता … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टाटा पिकअप से पांच गाय व एक बछड़ा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तारटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने बुधवार को मवेशी तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा पिकअप वैन (बीआर 11 जीडी–1750) से पांच गाय एवं एक बछड़ा बरामद किया। यह कार्रवाई … Read more
- सड़क सुरक्षा को लेकर दिघलबैंक में पुलिस के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान संवाददाता: मुरलीधर झा किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिघलबैंक पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के मौके पर अलग अलग स्थानों पर जागरूकता … Read more
- किशनगंज:शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/संवाददाता सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि अलग अलग स्थानों से शराब पीने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों की ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की गई।जांच … Read more
- किशनगंज:सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर भड़के डीएम विशाल राज,अव्यवस्था देख लगाई फटकारसंवाददाता:अब्दुल करीम जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के डीएम के अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान … Read more
- बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब,अख्तरुल ईमान बोले… अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर बढ़ा अत्याचारसंवाददाता: अब्दुल करीम AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है वही दूसरी … Read more
- दिल्ली:केंद्रीय बजट की तैयारियों के अंतिम चरण में ‘हलवा समारोह’ का हुआ आयोजनकेंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला ‘हलवा समारोह’ आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित किया गया। यह समारोह केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला … Read more
- अनुमंडल प्रशासन ने नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानितफारबिसगंज/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दधीचि देहदान समिति के पहल पर नेत्रदान करने वाले नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया।काली … Read more
- बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त,खनन विभाग को किया गया सूचितकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार छतरगाछ पुलिस कैंप क्षेत्र में महानंदा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने इंदरपुर … Read more
- वाहन चालकों को जागरूक करने खुद सड़क पर उतरे यमराज,लोग रह गए हैरानसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज नजर आए. यमराज ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे लोगों को रोककर न सिर्फ … Read more
- आरएसएस की गोद में हुई गिरिराज की परवरिश, गली के आवारा बच्चों जैसी है भाषा: अख्तरुल ईमानबंगाल चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कर रही है सर्वे संवाददाता/ किशनगंज एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधायक अख्तरुल इमान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है।ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह … Read more
- बैंक कर्मियों ने 5 दिन कार्य दिवस की मांग को लेकर किया हड़ताल,सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनकिशनगंज/प्रतिनिधि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा देशव्यापी बैंक हड़ताल के आह्वान का असर किशनगंज में भी देखने को मिला है। मालूम हो कि मंगलवार को बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप कर सरकार के … Read more
- गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फूलबन में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवसकिशनगंज/बहादुरगंज/राज कुमार सोमवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबाड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जनजाति टोला गरगांव फूलबन में गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। … Read more
- किशनगंज: शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि खगड़ा मेला स्थित थिएटर के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते दो युवकों को सदर पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्ती में निकली सदर पुलिस … Read more
- चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानितचंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नीतिश कुमार को सम्मानित किया गया। नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला … Read more
- किशनगंज में 77 वे गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, आयुक्त ने फहराया झंडा,उपलब्धियों से करवाया अवगत77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं विकासात्मक उपलब्धियों पर संबोधन किशनगंज/प्रतिनिधि 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार … Read more



























